Rajasthan Crisis: राजस्थान पुलिस की सचिन पायलट खेमे के 'वांटेड' विधायकों के लिए तलाश अभी भी जारी..
इन दोनों विधायकों की कांग्रेस ने उन बागियों के रूप में 'पहचान' की है जो राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को बेदखल करने और उनकी जगह सचिन पायलट (Sachin Pilot) को सीएम बनाने का समर्थन कर रहे थे. राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की 'खजाने की यह खोज (Treasure Hunt)' शुक्रवार को शुरू हुई थी जब एसओजी टीम को जयपुर से दिल्ली के पास हरियाणा के मानेसर (Manesar) के लिए रवाना किया गया था, यहां एक रिसॉर्ट में सचिन पायलट और उनके समर्थक बागी विधायक डेरा डाले हुए हैं. हालांकि SOG का मानेसर में स्वागत 'गर्मजोशी' से नहीं हुआ. हरियाणा पुलिस ने पायलट कैंप में इसके प्रवेश को रोकने के लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मी भेजे. कांग्रेस ने कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी की "मेहमाननवाजी" ने पायलट के उस 'कवर' को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है जिसमें उन्होंने (पायलट ने) घोषणा की थी कि वह "अभी भी कांग्रेस के साथ हैं." गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो अशोक गहलोत को राज्य का मुख्यमंत्री और...